पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध रेड कार्यवाही किया गया जिसमें थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप रात्रे उम्र 44 वर्ष साकिन भैंसो नवापारा थाना पामगढ़ के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना चांपा पुलिस द्वारा आरोपी संतोष कुमार राठौर उम्र 48 साल निवासी कोसमंदा के कब्जे से 33 पाव देशी प्लेन शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक स्कूटी थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी दीपक लहरें उम्र 27 साल निवासी केरा थाना नवागढ़ के कब्जे से 6.15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 07 पाव देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़, निरीक्षक जेपी गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उपनिरी मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय रहा।