Friday, September 5, 2025

अगल अलग जगहों से अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़, नवागढ़, बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया जिसमें थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी प्रेमचंद भारद्वाज उम्र 54 वर्ष साकिन धनगांव थाना पामगढ़ के कब्जे से कुल 06 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी धनेश्वर पटेल उम्र 40 साल साकिन खैराडीह थाना पामगढ़ के कब्जे से कुल 06 लीटर अवैध कच्ची थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी सुनील खांडेकर उम्र 36 साल निवासी किरीत थाना नवागढ़ के कब्जे से 7 लीटर 200 ML कच्ची महुआ शराब थाना बलौदा पुलिस द्वारा महिला आरोपी शिव कुमारी कुर्रे उम्र 35 साल निवासी ठंडगाबहरा बलौदा के कब्जे से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया जाकर आरोपियो के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक उमेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़, निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा, निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -