मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी चंद्र कुमार पटेल निवासी पचरी दल्हा के मो0सा0 एचएफ डीलक्स को दिनांक 15/07/25 की रात्रि में उसके घर के अंदर बाउंड्री से चोरी कर ले गया है, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 343/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना क्षेत्र में मो0सा0 चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठीत कर एंव सायबर सेल जांजगीर के सहयोग से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मेमोरण्डम कथन में बताया कि –
बिलासपुर मंगला चौक से
1. पैशन प्रो सीजी 10 एबी 7613, कोरबा से
2. मो0सा0 क्रं.सीजी 12 बीजी 4734 एवं पचरी दल्हा से
3. मो0सा0 डीलक्स सीजी 11 एआर 4899
4. मो. सा. CG 11AE 0218 जिसको घटना करते समय उपयोग में लाया गया था ।
मोटर सायकल को अलग अलग जगह से चोरी करना आरोपी रवि निर्मलकर द्रारा बताया कि उसके दोस्त निकेश निषाद, सुमित सतनामी, मुकेश चौबे को मो0सा0 को बेचने के लिए ग्राहक ढुढने के लिए भेजा था जो ग्राहक ढूंढते सूचना मिलने पर पुलिस के पूछताछ में जुर्म स्वीकार करना बताए एवं अपराध सदर धारा का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा , सउनि राजेन्द्र क्षत्रिय, कमल क्षत्रिय, अजित राज एंव सायबर सेल जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।