01. उपनिरीक्षक सिलमानी टोप्पो थाना चांपा द्वारा महिलाओं से संबंधी अपराध घटित होने की स्थिति में पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता प्रदान करना
2. ASI ज्ञान प्रकाश खा थाना चांपा द्वारा थाना चांपा क्षेत्र के 05 निगरानी एवं 05 गुंडा बदमाशो की प्रकरण तैयार करना
3. ASI (अ) नरेंद्र बंजारे पुलिस कार्यालय जांजगीर द्वारा माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित जवाबदावा को समय पर त्वरित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए निराकरण कराना
4. प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी एवं
5. सुनील सूर्यवंशी एवं
6. गोविंदा बंजारे थाना जांजगीर तीनों के द्वारा थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम पेंड्री स्थित अग्रवाल किराना दुकान में डकैती का प्रयास करने वाले आरोपियों को रात्रि में गस्त दौरान घेराबंदी कर पकड़ने हासिल करना
07. आरक्षक अर्जुन यादव एवं
08. मुकेश साहू थाना शिवरीनारायण दोनो के गोपनीय सूचना तंत्र के माध्यम से गांजा बिक्री करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सहयोग करना
⏩ प्रशस्ति पत्र वितरण दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं रीडर 1 ASI अश्वनी राठौर उपस्थित रहे।