कोरबा से एक स्पेशल रथ के जरिए एक क्विंटल मीठे बेर शबरी के धाम शिवरीनारायण से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इसके लिए पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से तैयारी चल रही है। प्रदेश के निवासी अपने-अपने तरीके से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए योगदान दे रहे हैं।
शिवरीनारायण माता शबरी की जन्मभूमि है। लोकमान्यता के अनुसार शिवरीनारायण में भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे। इसी कारण इस जगह का नाम शबरी धाम से शिवरीनारायण पड़ा। प्रदेश के यदुवंशियों द्वारा यह यात्रा निकाली गई है। यह टीम 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान राम को प्रसाद (भोग) शिवनरीनाराण के बेर से किया जाएगा।
शबरी धाम से रथ हुआ रवाना
इससे पहले अनूप याजव, मनोज के नेतृत्व में बुधवार 17 जनवरी को रथ को आकर्षक तरीके से सजा शबरी धाम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रथ को इसके लिए शिवरीनारायण, जांजगीर, दीपका कटघोरा में नगर भ्रमण कराकर अयोध्या के लिए रवाना किया गया। स्पेशल रथ जैसे ही गेवरा दीपका नगर पहुंचा लोगों ने गाजे-बाजे आतिशबाजी के साथ आरती थाल सजाकर पूजा-अर्चना की।
