जांजगीर-चांपा 04 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत चांपा के बेलदारपारा एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जर्वे में जागरूकता सत्र एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी गई। इसमें मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता, शत-प्रतिशत पंजीयन, ऋण एवं सक्षम योजना, हिंसा एवं प्रताड़ना से पीड़ित महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही नवा बिहान योजना, महिला संरक्षण अधिनियम 2005, तथा कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई ने बाल संरक्षण संबंधी कानूनों, बाल विवाह कराने वाले परिजनों, पंडित एवं अन्य सहभागी रिश्तेदारों पर कानूनी कार्यवाही, नाबालिग बच्चों से जुड़े अपराधों में पॉक्सो अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जानकारी दी गई। बच्चों को गुड टच-बैड टच, बाल विवाह की कुरीति एवं उसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पोषण मेला एवं वजन त्यौहार का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का वजन एवं पोषण स्तर जांच कर विकास की दर जानी गई।
- Advertisement -
- Advertisement -