Wednesday, February 5, 2025

1080 एकड़ जंगल गोद लिया:900 करोड़ की संपत्ति वाले नागार्जुन; हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके में 22 एकड़ में स्टूडियो

- Advertisement -

1959 में मद्रास (अब चेन्नई ) में जन्मे सुपर स्टार नागार्जुन ने 1967 में चाइल्ड एक्टर के तौर एक्टिंग की शुरुआत की थी। 2012 और 2013 में फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें टॉप 100 प्रभावशाली लोगों में चुना। नागार्जुन फिलहाल चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने बिग बॉस तेलुगु होस्ट करने की घोषणा की है।

जानते हैं करोड़ों की कारों से लेकर प्रोडक्शन हाउस, बैडमिंटन टीम और प्राइवेट जेट के मालिक नागार्जुन की लग्जरी लाइफ।

तीन मंजिला संगमरमर के घर में बस चार लोग रहते हैं

नागार्जुन के घर के मुख्य द्वार को हरियाली और तरक्की के प्रतीकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हैदराबाद के जुबली हिल्स पर बने इस घर की भव्यता की वजह से ही नागार्जुन छुट्टियों में यहां रहना पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपए है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -