Wednesday, September 3, 2025

11 से 18 सितंबर तक विभिन्न विकास खंडों में वरिष्ठजनों हेतु मूल्यांकन शिविर का होगा आयोजन

कोरबा 03 सितम्बर 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क जीवन सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु विभिन्न विकासखंडों में 11 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 11 सितंबर को मंगल भवन पाली, 12 सितंबर को सद्भावना भवन पोड़ी उपरोड़ा, 15 सितंबर को सद्भावना भवन कटघोरा, 16 सितंबर को सद्भावना भवन करतला, 17 सितंबर को भारत भवन भैंसमा एवं 18 सितंबर को नगर पालिका निगम कोरबा के बाल्को मैत्री संघ भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में वरिष्ठजनों को वांछनीय दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। जिसमें आय प्रमाण पत्र, सभी स्रोतों से मासिक आय 14500 प्रतिमाह से कम होना चाहिए। इसी प्रकार आवासीय प्रमाण पत्र आधार/राशन कार्ड लाना होगा। साथ ही वरिष्ठ जनों की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री वसंत ने शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दायित्व सौंपा है। आयुक्त नगर निगम कोरबा व सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक समाज कल्याण व सभी जनपद सीईओ को अपने अपने क्षेत्रों में सहायक नोडल नियुक्त कर शिविर स्थल पर टेंट, चेयर व अन्य आवश्यक व्यवस्था सहित वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर सकुशल उपस्थित कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार सीएमओ दीपका, कटघोरा, बांकीमोंगरा, छुरीकला एवं पाली को संबंधित क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों में अपने क्षेत्रांतर्गत वरिष्ठजनों को शिविर स्थल पर सकुशल उपस्थित कराने का दायित्व सौंपा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -