Friday, October 4, 2024

कूनो में 11 चीते बड़े बाड़े में शिफ्ट:नामीबिया-दक्षिण अफ्रीका के स्पेशलिस्ट कर रहे चेकअप, 6 चीतों की रेडियो कॉलर आईडी निकाली

- Advertisement -

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत से प्रबंधन चिंतित है। खुले जंगल में घूम रहे सभी चीतों को ट्रेंकुलाइज कर एक के बाद एक बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है।

अब तक 11 चीते बड़े बाड़े में लाए जा चुके हैं। नामीबिया-दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञ और वन विभाग की टीम इनका मेडिकल चेकअप कर रही है। 6 चीतों की रेडियो कॉलर आईडी भी हटा दी गई है।

स्पेशलिस्ट टीम के अनुसार, शनिवार (22 जुलाई) को पावक चीते को बड़े बाड़े में लाया गया था। शुरुआती जांच में उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। अभी उसे बड़े बाड़े में ही रखा जाएगा।

डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) प्रकाश वर्मा ने रविवार (23 जुलाई) को प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी।

बताया गया है कि कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में 6 नर और 5 मादा सहित कुल 11 चीते हैं। बाकी 4 चीते खुले जंगल में हैं। एक शावक को अलग रखा गया है। इनका भी एक-एक कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -