CG NEWS : नई दिल्ली/बिलासपुर। नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। नई रेलवे समय-सारणी के तहत एक्सप्रेस और पैसेंजर समेत कुल 63 ट्रेनों के परिचालन समय में 5 से 25 मिनट तक का आंशिक परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन का दावा है कि इससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और यात्रियों का समय बचेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव गाड़ियों के संचालन को अधिक सुचारू और तेज बनाने के उद्देश्य से किया गया है। नई समय-सारणी 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो गई है, ऐसे में यात्रियों को यात्रा से पहले अपडेटेड टाइम-टेबल की जानकारी लेना जरूरी है।
हर साल इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों के कारण होता है बदलाव
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि हर वर्ष विभिन्न रेलवे स्टेशनों और सेक्शनों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य चलता रहता है। इन्हीं कार्यों के चलते ट्रेनों की गति और परिचालन समय में सुधार किया जाता है। इसी प्रक्रिया के तहत हर साल 1 जनवरी से नई समय-सारणी लागू की जाती है। वर्ष 2026 में भी इसी क्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
देखिए ट्रेनों की लिस्ट…







