कोरबा : जिले के करतला थाना क्षेत्र के चारमार-मदवानी मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पिकअप की टक्कर से 12वीं कक्षा के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विशेष राठिया के रूप में हुई है, जो ग्राम मधुबनी का निवासी था और बोतली हाई सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करता था।
घटना के समय विशेष स्कूल से घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरबा के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है