Wednesday, January 28, 2026

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा 25 जनवरी 2026/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मेरा भारत, मेरा वोट की थीम पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इतिहास एवं महत्व की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर श्री शक्ति सिंह राजपूत, विशिष्ट अतिथि के रूप में चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जांजगीर श्री विजय अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जांजगीर-चांपा श्री प्रवीण मिश्रा, सचिव/वरिष्ठ न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर श्री मनोज कुमार कुशवाहा शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जन्मेजय महोबे, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, शासकीय टी.सी. एल. स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय जांजगीर के प्राचार्य डॉ. डी. आर. लहरे उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर श्री शक्ति सिंह राजपूत ने उपस्थित सभी को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने तथा अपने देश के लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की अपील की तथा निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होने उपस्थित मतदाताओं एवं छात्र-छात्राओं से संविधान तथा अन्य सामान्य नियमों की जानकारी रखते हुये उसे अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने एवं पालन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है, जिसमें समाज के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने सभी युवाओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने को लेकर उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जन्मेजय महोबे ने कहा भारत 26 जनवरी 1950 को गणराज्य बना उसके एक दिन पहले 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया, उन्होने नये मतदाताओं को बधाई भी दी और उनका आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य में मतदाता ही लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करेगें और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका में अपना योगदान देंगे। जिला पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय ने लोकतंत्र के महत्व को बताते हुए उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता दिवस पर बधाई दी।
जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजित कर मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। आयोग द्वारा 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के मेरा भारत, मेरा वोट जिसका टैगलाइन है भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में भारतीय नागरिक निर्धारित किया गया है, उक्त थीम पर रंगोली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलें के विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों तथा संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर श्री सुब्रत प्रधान, सहायक जिला नोडल अधिकारी स्वीप प्रो. बी. के. पटेल प्राचार्य नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री लक्ष्मी जायसवाल, अधिकारी-कर्मचारी, एन.सी.सी./एन.एस.एस. तथा स्काउट् एवं गाईड के स्वयं सेवकगण छात्र-छात्राएँ आम नागरिक उपस्थित रहें।

एसआईआर 2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी. एल. ओ को सम्मानित किया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33-अकलतरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 03 अमलीपाली – श्री शिवकुमार सिंह, मतदान केन्द्र क्रमांक 94 पहरिया – श्री सुरेश कुमार डहरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 101 नवागांव – श्री प्रवीण कुमार सिंह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 34-जांजगीर-चांपा के मतदान केन्द्र क्रमांक 37 चांपा न.पा. परिषद 6 – श्री सोमनाथ पाण्डेय, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 मुनुन्द – श्रीमती रत्ना जायसवाल, मतदान केन्द्र क्रमांक 207 नवागढ़ नगर पंचायत 3 – श्री नंदकुमार यादव और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 38-पामगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 44 सिल्ली 2 – श्री कृष्ण कुमार राठौर, मतदान केन्द्र क्रमांक 155 लोहर्सी-3 – श्री सोमेक्ष कुमार टण्डन, मतदान केन्द्र क्रमांक 157 खोरसी-1 – श्री असलम रजा को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -