Wednesday, October 22, 2025

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में अब तक 1600 लोगों की मौत, हमास ने बंधकों को मारने की दी धमकी

हमास के हमले के बाद इजरायल अब बदले की कार्रवाई कर रहा है। इजरायल लगातार गाजा पर बम और मिसाइलों से हमले कर रहा है। इजरायल में हमास के हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर करीब 900 हो गई है, करीब 2600 लोग घायल हुए हैं। वहीं गाजा में इजरायल की बमबारी में करीब 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उधर, गाजा पर लगातार हो रही बमबारी के बाद अब हमास के सैन्य प्रवक्ता ने धमकी दी है कि अगर गाजा पट्टी में नागरिकों पर बिना किसी चेतावनी के हमला किया गया तो आतंकवादी बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की हत्या कर देंगे।

100 इजरायली नागरिकों के शव मिले

इस बीच समचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली फोर्से ने एक कृषक कम्यूनिटी में पड़े 100 शव बरामद किए। यहां पर हमास ने इजरायली नागरिकों को बंधक बनाकर रखा था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास आतंकवादी समूह के ठिकानों को नष्ट करने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि इज़राइल ने हमास पर हमला करना “अभी शुरू” किया है। उन्होंने कहा-‘हम यह युद्ध नहीं चाहते थे। यह हम पर सबसे क्रूर और क्रूर तरीके से थोपा गया था। लेकिन हालांकि इज़राइल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया, लेकिन इज़रायल इसे खत्म कर देगा।’

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -