Thursday, October 23, 2025

कोरबा में 19 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या…

कोरबा : कोरबा के 15 ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती राधीका साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना दोपहर के वक्त हुई जब घर पर उसकी मां और बड़ी बहन मौजूद थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राधीका साहू बिलासपुर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वह कुछ दिन पहले ही कोरबा स्थित अपने घर पर आई थी।

पुलिस ने बताया कि राधीका ने दोपहर के वक्त किसी को वीडियो कॉल किया और फिर फांसी लगा ली। घर पर मौजूद परिजनों ने उसकी लाश को फांसी के फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राधीका के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने राधीका के परिजनों और उसके मोबाइल फोन की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -