Monday, March 10, 2025

CG : नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के घर से मिली महाराष्ट्र ब्रांड की 2 पेटी शराब, भाई गिरफ्तार

महासमुंद. जिले के तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी बलरामकांत साहू के भाई के घर से कल देर रात आबकारी विभाग ने छापा मारकर महाराष्ट्र ब्रांड की 2 पेटी शराब बरामद की है. यह शराब के घर पीछे रखे पैरा के अंदर छिपाकर रखी गई थी.

बसंत साहू के बाड़ा में रखे पैरा की जांच करने पर वहां से 2 प्लास्टिक बोरी से 197 क्वार्टर, 17.7 बल्क लीटर महाराष्ट्र की देशी संत्रा शराब बरामद की गई. आबकारी विभाग ने आरोपी बसंत साहू के खिलाफ धारा 34 (1)क , 34 (2) , 59(क) एवं 36 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. शुक्रवार सुबह आबकारी टीम ने बलरामकांत साहू और उसके भाई बसंत साहू के घर पर फिर से छापामारा, लेकिन वहां से कुछ हाथ नहीं लगा. इसके बाद बलराम कांत अपने भाई को छोड़ने अफसरों को आफर दे रहे थे.

साड़ी का भी मिला बंडल, बिला होने पर नहीं किया जब्त

छापे के दौरान आबकारी विभाग को निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू के भाई बसंत साहू के घर पर 25 साड़ियों का बंडल भी मिला था, लेकिन बिल पेश किए जाने से साड़ी की जब्ती नहीं की गई. आबकारी विभाग का कहना है कि बसंत साहू का भाई बलराम कांत साहू तुमगांव नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार है. यह शराब मतदाताओं को बांटने के लिए मंगाने की आशंका है. साड़ी का बिल होने के कारण उसे हमने जब्त नहीं किया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -