Tuesday, September 16, 2025

हसदेव नदी में हसदेव बांध से 20,837 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जलस्तर नियंत्रण के लिए गेट्स खुला

पानी की अत्यधिक प्रवाह को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 16/09/2025 की सुबह 9:10 बजे गेट संख्या 4 को 0.25 मीटर, गेट संख्या 6 को 0.50 मीटर, गेट संख्या 8 को 0.25 मीटर खोला गया किन्तु इसके बाद भी बांध का जलस्तर 358.29 मीटर पर स्थिर है। अतः जलस्तर को नियंत्रण कर कम करने हेतु सुबह 9:40 बजे गेट संख्या 4 को 0.50 मीटर, गेट संख्या 6 को 1.00 मीटर एवं गेट संख्या 8 को 0.50 मीटर आवश्यकतानुसार ओपन किया गया है। अभी गेट संख्या 4 – 0.50 मीटर, गेट संख्या 6 – 1.00 मीटर एवं गेट संख्या 8 – 0.50 मीटर खुला है। सभी गेटों से कुल 11837 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और पॉवर प्लांट हाइड्रेल के द्वारा 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है इस प्रकार बांध से कुल 20837 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है l

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -