Wednesday, January 28, 2026

धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के 21 ग्रामों का हुआ चयन

जांजगीर-चांपा 20 मई 2025/ जनजातीय समुदायों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की गई है। इस महत्त्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 02 अक्टूबर 2024 को किया गया है। अभियान का उद्देश्य जनजातीय बहुल क्षेत्रों में निवासरत परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाना है, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले में इस अभियान के तहत चयनित 21 ग्रामों में 17 जून से 27 जून 2025 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर श्री महोबे ने सभी विभागों को जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपील की है कि शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

कब और कहां लगेगा शिविर –

धरती आबा अभियान के तहत जिले में 17 जून से 27 जून 2025 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 17 जून को बलौदा विकासखंड के ग्राम करमा एवं खारी में और अकलतरा विकासखंड के ग्राम बाना एवं परसाही (नाला) में, 18 जून को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पूछेली एवं खपरीडीह में और नवागढ़ विकासखंड के ग्राम गाड़ापाली में, 19 जून को बलौदा विकासखंड के सतीगुढ़ी एवं नवागांव और अकलतरा विकासखंड के ग्राम महमदपुर एवं कटघरी में, 20 जून को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पोड़ीकला में और विकासखंड नवागढ़ के ग्राम करमंदी में, 24 जून को बलौदा विकासखंड के ग्राम देवरी एवं कण्डरा में और अकलतरा विकासखंड के ग्राम सराइपाली में, 25 जून को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम नवागॉव में, 26 जून को बलौदा विकासखंड के ग्राम रैनपुर एवं कुदरी में और 27 जून को बलौदा विकासखंड के ग्राम छीतापाली एवं केराकछार में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत जिले के 21 ग्राम चयनित किए है। चयनित ग्रामों में योजना अंतर्गत 17 जून से 27 जून 2025 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विकासखंडवार चयनित ग्रामों में बलौदा के 10, अकलतरा के 05, नवागढ़ के 02 और बम्हनीडीह के 04 ग्राम शामिल हैं। शिविरों के माध्यम से आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड (पीएम-जेएवाई), जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), पीएम-किसान, जनधन खाता, बीमा कवरेज (पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई), सामाजिक सुरक्षा (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन), रोजगार और आजीविका योजनाए (एमजीएनआरईजीए, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा ऋण) महिला एवं बाल कल्याण (पीएमएमव्हीवाय, आईसीडीएस के योजनाओं का लाभ, टीकाकरण) जैसी विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान किए जाएंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -