Saturday, February 8, 2025

48 घंटे से बिना अन्न जल के अनशन में बैठे है 3 संविदाकर्मी, सरकार से संवाद करने की अपील

- Advertisement -

रायपुर : अन्न जल को छोड़े हुए 3 संविदा कर्मचारी विगत 48 घंटे से भी अधिक समय से अनशन में बैठे है। वे सरकार के वादे अनुरूप नियमितिकरण के संबंध में संवाद स्थापित करने अपील कर रहे हैं, किंतु अभी तक सरकार की तरफ से कोई साकारात्मक पहल नहीं की गई है।

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश के संविदा कर्मचारी दिनांक 03 जुलाई, 2023 से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर हैं। हमारे 3 साथी पिछले 48 घंटे से आमरण अनशन पर है , उनकी स्थिति खराब हो रही है हम सरकार से अपील करते है कि वे संवाद स्थापित कर कुछ हल निकालने का प्रयास करे। “वर्ष 2018 के जनघोषणा पत्र में सरकार के द्वारा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण व छंटनी नहीं किये जाने का वादा किया गया था, “ जोकि आज पर्यन्त तक पूरा नहीं किया गया है।

प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को स्थायीकरण, (नौकरी की सुरक्षा 62 वर्ष आयु तक ), वरिष्ठता का लाभ वेतन, ग्रेच्युटी, क्रमोन्नति, पदोन्नति, सामाजिक सुरक्षा, अनुकम्पा नियुक्ति एवं बुढ़ापे का साहारा पेंशन, अवकाश जैसे आदि अनिवार्य रूप से प्रदत्त मूल सुविधाएँ आज पर्यन्त तक नही मिल पा रही है।
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ शासन से यह अपील करता है कि वह आंदोलनरत् संविदा कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर वास्तविक मांगों का वास्तविक समाधान करने का प्रयास करे, जिससे छत्तीसगढ़ शासन का जनघोषणा पत्र में किया गया वादा पूरा होता दिखाई पड़े।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -