Monday, July 7, 2025

CG Crime News : 3 सगी बहनों पर पुरानी रंजिश में चापड़ से हमला, कोरबा से आरोपी अमन पटेल गिरफ्तार

 बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में तीन सगी बहनों पर चापड़ से हमला किया गया. हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें सिम्स अस्पताल लाया गया. पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी अमन पटेल को कोरबा से गिरफ्तार कर लिया है.

घायलों की पहचान उर्मिला, प्रमिला और सरिता श्रीवास के रूप में हुई है. तीनों बांकीमोगरा थाना क्षेत्र के बहतराई भूकंप ऑफिस के पास स्थित अटल आवास में किराए पर रहती थी और रजाई-गद्दा की दुकान में काम करती थी. शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी अमन पटेल को कोरबा से गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -