कोरबा।जिले के दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर मुख्यमार्ग पर रविवार देर शाम कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गया।बताया गया की एक बाइक पर सवार तीन युवक आईओसीएल गोपालपुर से दर्री की तरफ आ रहे थे इसी दौरान ये घटना गोपालपुर स्कूल के पास हुई। दर्री की तरफ से जा रही कार और विपरीत दिशा से आ रही बाईक की टक्कर में तीन युवक घायल हुए हैं।बताया जा रहा है जिसमें तीनों युवकों के पैर टूट गए हैं।इस भीषण सड़क हादसा में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 और दर्री पुलिस मौके पर पहुंची और घायल तीनों युवक सुरेश दास,पिता – नारायण दास,संजय कुमार यादव,पिता – मैथू लाल यादव,निवासी पंडरीपानी और साहिल महंत,पिता – मनोहर दास निवासी – चोरभट्ठी को एनटीपीसी के विभागीय चिकित्सालय लाया गया जहां तीनों को प्राथमिकी उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय भेजवाया गया।