⏩ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना सारागांव पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध रेड कार्यवाही कर आरोपी राम यादव उर्फ बड़कू को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 3260 बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩ उक्त कार्यवाही में निरीक्षक- राकेश कुमार सूर्यवंशी थाना प्रभारी सारागांव, प्रधान आरक्षक रेमन राजपूत, अर्जुन जांगड़े, आरक्षक गोवर्धन टाइगर, जयकिशन का विशेष योगदान रहा।



