Friday, March 14, 2025

36 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एवं खाकी किड्स अभियान के तहत जिला सक्ति के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों एवं बढ़ते साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया

इस अभियान ’’ के तहत एसडीओपी चंद्रपुर श्रीमान सुमित गुप्ता यातायात एवं साइबर सेल सक्ती के द्वारा जिला सक्ती के ग्राम किरारी के हॉयर सेकेंडरी स्कूल एवं ग्राम लवसरा के हॉयर सेकेंडरी स्कूल , डभरा के नेशनल कॉन्वेंट स्कूल और ग्राम जर्वे के साप्ताहिक बाजार में सक्ती में यातायात नियमों एवं साइबर संबंधी अपराध के संबंध में जानकारी दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला सक्ती अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन आज दिनाक 08.01.2025 को सक्ति क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर उक्त कार्यक्रम किए गए
उक्त कार्यक्रम में स्कुल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं आम नागरिकों की उपस्थिती में यातायात नियमों एवं सायबर अपराधों की विस्तृत जानकारी दि गई।
वर्तमान में अलग अलग तरिकों से साइबर ठग आम लोंगों को ठगी का शिकार बना रहें है। इसको ध्यान में रखकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती द्वारा साइबर जागरूकता के संबंध में विषेश अभियान जिले एवं थाना स्तर पर किया जा रहा है।
साइबर सेल सक्ती आम नागरिकों से अपील करती है कि:-
1. युपीआई पिन या गोपनीय पासवार्ड किसी अनजान व्यक्ति को शेयर न करें।
2. अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
3. अनजान मोबाईल एप्स इंस्टाल न करें। केवल गुगल के प्लेस्टोर से ही ंएप्प इंस्टाल करें।
4. अनजान विडियो कॉल, स्वीकार न करें।
5. व्हाट्सएप्प पर आने वाले किसी भी APK फाईल पर क्लिक न करें ।
6. पुलिस या कोई भी जांच एजेंसी कभी किसी को विडियो काॅल कर अरेस्ट नही करती किसी भी प्रकार के डिजिटल अरेस्ट वाले काॅल से सावधान रहें।
7. किसी अनजान नंबर से आये काॅल पर से किसी को पैसे न भेजे पहले संबंधित के को उसके निजी नंबर पर बात कर लें।
8. बैंक कभी भी आपसे मोबाईल पर किसी प्रकार की निजी जानकारी नही मांगता। किसी भी अनजान काॅलर से अपने निजी/बैंक की जानकारी साझा न करें।
9.साइबर संबंधी अपराधों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 में संपर्क अपनी शिकायत दर्ज कराए।
10.साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहे जागरूक रहे।

यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं लोगों में यातायात जागरूकता लाने के लिए शक्ति जिला में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से यातायात जागरूकता लाने एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने दिशा निर्देश दिया गया है स्कूल,कॉलेज,ग्रामों, चौक चौराहो में बैनर पोस्टर रंगमंच नाटय अभिनय के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं यातायात नियमों का कैसे पालन किया जाए इस संबंध में जानकारी दी जा रही है एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चालकों के विरुद्ध बिना सीट बेल्ट,तीन सवारी,बिना हेलमेट, एवं ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत लगातार कार्रवाई कर मोटर व्हीकल एक्ट की कारवाई किया जा रहा है।आम लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात को सुदृढ़ बनाए और सुरक्षित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -