Monday, January 12, 2026

37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शक्ति जिले में यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शक्ति जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियानों के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट का भी वितरण किया जा रहा है।

01 जनवरी 2026 से पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेलके नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर निरंतर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न कराए जा रहे हैं।

कार्यक्रमों के दौरान नागरिकों और वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा यातायात संकेतों का पालन करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

यातायात पुलिस द्वारा पाम्पलेट वितरण, पोस्टर प्रदर्शनी एवं संवाद के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाइश भी दी जा रही है।

सक्ती पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -