सरगुजा जिले के सिलसिला गांव में संचालित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना प्लांट में रविवार को हॉपर गिरने से चार ठेका कर्मचारियों की मौत के मामले में पुलिस ने कंपनी जीएम सहित छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में हादसे की वजह के लिए बताया गया है कि हॉपर में भूसे की जगह क्षमता से ज्यादा कोयला भरा गया था, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया।
बता दें कि ने पहले दिन ही अपनी खबर में ये बता दिया था। लुण्ड्रा पुलिस ने मामले में प्लांट के जीएम राजकुमार सिंह, सुपरवाइजर रंजित चौधरी, प्रोडक्शन मैनेजर तेज मलानी, बॉयलर इंचार्ज बीके मिश्रा, ठेकेदार विपिन मिश्रा व बायलर इंचार्ज राकेश कुमार को आरोपी बनाया है।
सिलसिला गांव में संचालित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना प्लांट में हादसे की जांच के लिए गठित टीम के अधिकारी करीब आधे घंटे तक घटना स्थल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कंपनी के लोगों से जानकारी लेने के बाद लौट आए। इधर, फैक्ट्री के बाहर तैनात पुलिसकर्मी नजर नहीं आए।
वहां तैनात किए गए बल को रात में वहां से हटा दिया गया। हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना कि पुलिस प्लांट की निगरानी कर रही है। हादसे के दूसरे दिन यहां पहुंचे सांसद चिंतामणि महाराज ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद बाद कहा था कि साक्ष्य न मिटे, इसलिए पुलिस को जांच पूरी होने तक यहां तैनात किया जाए। इसके बाद फैक्ट्री के बाहर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इधर, घटना के बाद बाहरी लोगों को फैक्ट्री में जाने नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ प्रशासन और कंपनी के अधिकारी ही यहां आ-जा रहे हैं।



