Tuesday, July 8, 2025

4 टीचर्स ने स्टूडेंट से मारपीट की:खिड़की से बाहर देखने पर 16 साल के छात्र को घसीटा; पेट, छाती चेहरे पर लात-मुक्के मारे

दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक सरकारी स्कूल के चार टीचर्स ने 10वीं के छात्र के साथ मारपीट की। छात्र ने बताया कि खिड़की से बाहर देखने की सजा देने के लिए टीचर्स ने उसे न सिर्फ थप्पड़ मारे, बल्कि जमीन पर घसीटा और शरीर पर लात-मुक्के भी मारे। इससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मारपीट के बाद टीचर्स ने छात्र को धमकी दी कि वह इस घटना के बारे में किसी को न बताए। इसके बावजूद, छात्र ने अपनी मां को सारी बात बताई और स्कूल जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद छात्र की मां ने दिल्ली के भजनपुरा पुलिस स्टेशन में चारों टीचर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

FIR के मुताबिक, घटना 15 सितंबर की है। मां के मुताबिक, मारपीट के बाद उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। उसके शरीर पर कई घाव थे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मीडिया से बात करते हुए छात्र ने सारी बातें विस्तार से बताई।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -