छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं को जल्द ही विस्तार दिया जाएगा। इसके लिए 4 नए रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत होने वाली है। नवा रायपुर, जशपुर, रावघाट और अंबिकापुर में रेल नेटवर्क को बढ़ाया जाएगा। इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने CM विष्णुदेव साय को अपनी सहमति दे दी है।
दरअसल, CM साय और डिप्टी CM विजय शर्मा बुधवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की। रेल भवन में केंद्रीय मंत्री से हुई मुलाकात में CM साय ने प्रदेश में यात्रियों और कॉमर्शियल जरूरत को देखते हुए रेलवे के विस्तार की बात कही।
राज्य की ओर से रेल मंत्री को 2 नई रेलवे लाइन परियोजना धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा व अंबिकापुर-बरवाडीह के साथ ही खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा और रावघाट-जगदलपुर प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की बात कही गई। बुधवार देर रात साय की गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हुई है।