Monday, July 7, 2025

अग्र अलंकार के 18 में से चार विजेता को 14 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह करेंगे पुरस्कृत

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक कुमार मोदी ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश का 8वां अग्र अंलकरण एवं 16वां अधिवेशन राजनंदगाँव में आयोजित है जिसमें 250 प्रतिभागियों ने आवेदन किया था जिसमें से 18 प्रतिभागियों का चयन करके अग्र अंलकरण से पुरूष्कृत करने हेतु नाम चयनित कर लिया गया है।

13 और 14 जनवरी को इस कार्यक्रम के लिये वृहद रूप से तैयारीयों चल रहा है 13 जनवरी को इस कार्यक्रम का उद्घाटन केबीनेट मंत्री माननीय श्री बृज मोहन अग्रवाल लोकसभा दुर्ग के सांसद श्री विजय बघेल एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया जायेगा। एवं अग्र सभा दुर्ग के द्वारा किया जायेगा एवं 14 जनवरी को डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलो द्वारा पुरष्कृत किया जायेगा इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, नव निर्वाचित विधानसभा श्री राजेश अग्रवाल अंबिकापुर, श्री संपतराय अग्रवाल, बसना श्री अमर अग्रवाल, बिलासपुर भी रहेंगे। श्री मोदी ने बताया कि इस बार कोरबा में 4 लोगों को ये सम्मान प्राप्त हो रहा है जिसमें श्रीकांत बुधिया अध्यक्ष अग्रवाल सभा कोरबा, श्री चहक केडिया, कोरबा, मेघा अग्रवाल, कोरबा, श्री संकल्प अग्रवाल, छुरी कोरबा

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 7 एवं 8 जनवरी 2023 को 7वां अग्र अंलकरण एवं 15 प्रांतीय अधिवेशन कोरबा में आयोजित किया गया था और इसकी सफलता की सभी ने सराहना की गई। राजनंदगांव में आयोजित इस कार्यक्रम में आने के लिये सभी आप बंधुओं को एवं बहनों को आमंत्रित किया गया है।

 

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -