Saturday, February 8, 2025

देवपहरी वाटर फॉल में फंसे 4 पर्यटक,एसडीआरएफ और पुलिस की टीम जुटी रेस्क्यू करने में

- Advertisement -

जिले से अभी अभी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है । जिसमें जांजगीर चांपा जिले से 4 पर्यटक जिसमे 2 युवक और 2 युवतियां देवपहरी वाटर फॉल आए थे जो वाटर फाल में पानी होने के बावजूद फॉल के बीच में चले गए । इसी बीच बारिश होने से देवपहारी वाटर फॉल का जल स्तर बढ़ गया । जिससे सभी फॉल के बीच में फंस गए हैं ।

जैसे ही उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी लेमरू कृष्णा साहू को हुई उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासन को दी जिस पर तुरंत उक्त स्थान पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है । बताया जा रहा है कि ऊंचा जलस्तर और पानी का बहाव तेज है, जलस्तर कम होने व बहाव कम होने पर रेस्क्यू किया जाएगा । चारों पर्यटक सुरक्षित है किसी प्रकार का खतरा नहीं है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -