लंदन: ब्रिटेन में एक्टिव ग्रूमिंग गैंग दिन-ब-दिन खौफनाक होता जा रहा है. हाल ही में पाकिस्तान के इस गैंग ने लंदन के हाउसलो इलाके में ऐसी करतूत की है, जिससे सुनकर पूरी दुनिया कांप जाएगी. 14 साल की मासूम सिख बच्ची को हैवानों ने दबोच लिया और उसे एक फ्लैट में कैद कर दिया गया. इसके बाद 5 से 6 हैवान बच्ची पर कूद पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 साल की मासूम के साथ घंटों तक गैंगरेप चलता रहा. पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए, इसके बाद सिख समुदाय ने जो किया, उसे ये अपराधी जिंदगी भर याद रखेंगे.‘ग्रूमिंग गैंग’ की करतूत
बताया जा रहा है कि एक पाकिस्तानी शख्स ने 14 साल की सिख लड़की को अपने प्यार के झूठे जाल में फंसाया और फिर बहला-फुसला कर किडनैपिंग को अंजाम दिया. 5-6 अपराधियों से मिलकर बच्ची को एक फ्लैट में रखा, जो शहर के बीचों-बीच स्थित है फिर भी किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई. उसके साथ घंटों तक सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से भी शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ



