कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र में रेलवे निर्माणधीन ब्रिज से 5 क्विंटल लोहे का सरिया चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार। चोरी के लिए इस्तेमाल पीकअप वाहन समेत कुल ₹4.31 लाख का सामान जब्त।
➡ आरोपी : सुरेन्द्र कुमार यादव और सूर्यप्रताप तंवर
➡ मकसद : घर बनाने के लिए सरिया चोरी
➡ धारा : 331(4), 305, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।