⏩ श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब व जुआ पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु लगातार दिशा निर्देश प्राप्त हो रहा था। जिसके कुशल मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस को मुखबीर सूचना मिलने पर मुड़ापार चौक के पास रेड कार्यवाही की गई जो दुर्गेश सूर्यवंशी निवासी अमोरा का मोटर सायकल स्प्लेंडर क्रमांक में 50 पाव शराब बरामद को बरामद किया जाकर पूछताछ करने पर उक्त शराब को दीपक साहू के द्वारा 4500/ रु देकर खरीदवाना बताया, तब दीपक साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त शराब को खरीदवाने के लिए भेजना स्वीकार किया तथा दीपक साहू अपने दोस्त दुर्गेश सूर्यवंशी को फोन करके शराब लेने भेजना बताया।
⏩ आरोपियों के पास से 50 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 4500 रु, एक नग मोटर सायकल कीमती 50000/ रु दो नग मोबाइल बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
⏺ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, सउनि भुवनेश्वर राठौर, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर, आरक्षक टुकेश्वर डनसेना, श्याम कुमार शांते , कुलदीप खुंटे, जनक कश्यप, रमेश भारद्वाज , संजय टण्डन एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।