कोरबा: प्रदेश में सत्ता वापसी के साथ ही कांग्रेस के अभेद के किले कोरबा में विजय हासिल करने के उपरांत मंत्री पद प्राप्त करने वाले लखन लाल देवांगन जब कोरबा पहुंचे तब उनका भव्य स्वागत किया गया। कोरबा के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला गया। इस दौरान पूर्व सांसद स्वर्गीय बंशीलाल महतो व उनके सुपुत्र विकास महतो के निवास पर मंत्री लखन लाल देवांगन का आत्मीय स्वागत किया गया ।आपको बता दें कि कोरबा जिले में बीजेपी को जीत दिलाने में विकास महतो की भूमिका को अहम माना गया है । बीजेपी में को जीत दिलाने में विकास महतो अहम भूमिका निभा में रहे थे। भाजपा नेता विकास महत्व के कार्यों से बीजेपी आलाकमान काफी प्रभावित है। आने वाले समय में उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी देने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।