Thursday, July 31, 2025

68वीं राष्ट्रीय शालेय नेटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, छत्तीसगढ़ सभी वर्गों मे जीतकर बना आल ओवर चैंपियन

कोरबा 28 दिसंबर 2024/ स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय नेटबॉल बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज शालीनता पूर्वक समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन में आज 14 एवं 19 वर्ष के बालक बालिका वर्ग के फाइनल मैचों का खेल सम्पन्न हुआ। कटघोरा विधायक श्री प्रेमचन्द पटेल, पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन एवं नेता प्रतिपक्ष श्री हितानंद अग्रवाल ने सभी विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं प्रदान की।
नेटबॉल विधा के 14 वर्ष बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ जिसमें 17 अंक स्कोर करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम ने प्रथम तथा 14 अंक अर्जित करते हुए दिल्ली की टीम ने दूसरा एवं राजस्थान की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
14 वर्ष बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ और पंजाब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ की खिलाड़ियों ने 12 अंक का स्कोर करते हुए प्रथम तथा 9 अंक अर्जित करते हुए पंजाब की टीम ने दूसरा एवं हरियाणा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार 19 वर्ष बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ और पंजाब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें
छत्तीसगढ़ की खिलाड़ियों ने 22 अंक का स्कोर करते हुए
प्रथम तथा 18 अंक अर्जित करते हुए पंजाब की टीम ने दूसरा एवं दिल्ली की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
19 वर्ष बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ की खिलाड़ियों ने 22 अंक का स्कोर करते हुए छत्तीसगढ़ प्रथम तथा 8 अंक अर्जित करते हुए दिल्ली की टीम ने दूसरा एवं पंजाब की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -