Thursday, October 23, 2025

Korba News : 8 समर्थकों की मौत, पार्षद ने नहीं मनाया जीत का जश्न

कोरबा : जिले के कलमीडुग्गू से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बोलेरो वहां सड़क दुर्घटना शिकार हो गई थी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. आज मृतकों के शवों का पंचनामा कर दर्री बरॉज क्षेत्र के कलमीडुग्गू लाया जा रहा है.

आज देर रात मृतकों के शव पहुंचेंगे और कल अंतिम संस्कार किया जाएगा. घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है. चुनाव में जीत के बाद भी भाजपा प्रत्याशी राधा बाई महंत ने फटाके तक नहीं फोड़े. दरअसल, दर्री बरॉज से लगकर कमलीडुग्गू वार्ड है, जहां से दो परिवार से पिता-पुत्र, एक परिवार से साला-जीजा व उनसे जुड़े 3 लोग बोलेरो से शुक्रवार को ड्राइवर के साथ महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज रवाना हुए थे. रात में अनुपपुर में कुछ देर रुकने के बाद उनकी बोलेरो प्रयागराज के लिए बढ़ी. देर रात प्रयागराज में सड़क हादसे में ड्राइवर समेत सभी की मौत हो गई. सुबह पुलिस से हादसे की सूचना मिली.

ड्राइवर व सौरभ के साथी सोमनाथ को छोड़कर बाकी सभी कलमीडुग्गू के 8 लोग वार्ड पार्षद राधा बाई महंत के समर्थक थे. जिन्होंने वर्तमान में हुए निकाय चुनाव में उनकी जीत के लिए दिनरात मेहनत की थी। शनिवार को ही मतगणना में राधा बाई कलमीडुग्गू के पार्षद का चुनाव जीत गई. लेकिन वह घर लौटी तो सड़क हादसे में समर्थकों की मृत्यु के शोक में डूब गई.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -