लखनऊ के CMS स्कूल में पढ़ाई के दौरान 9वीं का एक छात्र क्लास में गिरकर बेहोश हो गया। स्टाफ उसे आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर गया। जहां से उसे KGMU के लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया गया। मगर, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला अलीगंज के सेक्टर-O का है। मृतक छात्र की पहचान आतिफ सिद्दीकी के रूप में हुई है।
केमिस्ट्री की क्लास में आया हार्ट अटैक

खुर्रम नगर में डॉक्टर अनवर सिद्दीकी परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आतिफ सिद्दीकी अलीगंज सेक्टर- O के CMS स्कूल में 9वीं का स्टूडेंट था। वह रोज की तरह ही आज भी स्कूल आया था। 7वें पीरियड में टीचर नदीम केमिस्ट्री की क्लास ले रहे थे।
इस दौरान आतिफ को अचानक चक्कर आ गया। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी क्लास थर्ड फ्लोर पर थी। वहां से उसे चेकअप के लिए नीचे लाया गया। उसे स्कूल के अंदर ही मेडिकल स्टाफ मीनाक्षी ने देखा। मगर, तबीयत में सुधार न होता देख उसे पास के ही आरुषि मेडिकल सेंटर भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। जिसके बाद उसे लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया।