Friday, October 24, 2025

CG News : 9 परिवार बेघर हुए, जंगल से आया और हाथी ने मचाया उत्पात

रायगढ़ : रायगढ़ वन परिक्षेत्र में हाथी ने एक बार फिर से जमकर उत्पात मचाया है। बंगुरसिया समेत आसपास के 4 गांव में 9 कच्चे मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा हाथी ने घरों में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाते हुए केला की फसल को बर्बाद कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात एक हाथी जंगल से निकलकर भगोरा गांव के बस्ती में पहुंचा। यहां खाने की तलाश करते हुए उसने नरेन्द्र यादव व प्रहलाद भोय के घर को ढहा दिया। इसके अलावा यहां ग्रामीणों के केला फसल को भी हाथी ने बर्बाद कर दिया।

हाथी के आने की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो हो-हल्ला कर उसे गांव से खदेड़ा गया। तब यहां से निकलकर हाथी चकाबहाल गांव में पहुंच गया और यहां सुरेन्द्र चौहान, अनिरूद्ध खंडेत, संधर धनवार व सुरूज सिदार के भी कच्चे घर को ढहा दिया। यहां भी हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। बंगुरसिया पूर्व की सर्किल प्रभारी प्रेमा तिर्की ने बताया कि जब चकाबहाल के ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया, तो काफी देर बाद हाथी उस गांव से निकलकर बंगुरसिया बस्ती में पहुंच गया। बंगुरसिया में रहने वाले संतोष विश्वकर्मा के अलावा कमला सिदार के मकान को ढहाते हुए वहां रखे चावल को खाने के साथ-साथ कुछ सामानों को भी नुकसान पहुंचाया।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -