बेमेतरा. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली एक मासूम बच्ची ब्लड कैंसर से जूझ रही है. 9 वर्षीय लीलिमा तिवारी के इलाज में बहुत खर्च हो चुका है. आगे भी इलाज के लिए और पैसों की जरुरत है. जिसके लिए बच्ची की मां ज्योति तिवारी ने मदद की गुहार लगाई है.बच्ची का इलाज रायपुर के मित्तल कैंसर एंड हेमेटोलॉजी हॉस्पीटल, लोधीपारा में चल रहा है. कुछ इलाज का खर्च स्मार्ट कार्ड से हो रहा था. लेकिन स्मार्ट कार्ड 1 महीने के लिए बंद कर दिया गया है, जिसे देखते हुए डायलिसिस में खर्च के लिए ज्यादा रकम की जरूरत है. बता दें कि बच्ची की मां बेमेतरा विधायक से भी मदद की गुहार लगा चुकी हैं. अब वे अपनी मासूम बच्ची के इलाज के लिए लोगों से भी मदद की गुहार लगा रही हैं.
- Advertisement -