Sunday, July 6, 2025

बिहार से UP के देवबंद ले जाए जा रहे थे 93 बच्चे, पुलिस ने मौलवी के चंगुल से कराया मुक्त

नई दिल्ली: बिहार के अररिया से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद मदरसे ले जाए जा रहे 93 बच्चों को अयोध्या पुलिस ने चेकिंग के दौरान बस से मुक्त कराया. पुलिस ने बस रोककर जब उसे पूछताछ की तो पता चला कि यह सभी बच्चे बिहार के अररिया के रहने वाले हैं, इनको देवबंद के किसी मदरसे में ले जाया जा रहा था. दरअसल अयोध्या पुलिस प्रशासन के इंटेलिजेंस को बच्चे ले जाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने प्राइवेट बस को कोतवाली नगर के देवकाली के पास रोककर तलाशी शुरू की. बस चालक, क्लीनर और बस में मौजूद मौलवी से की गई पूछताछ के बाद सभी मुस्लिम बच्चों को पुलिस लाइन लाया गया और उनके आधार कार्ड चेक किए गए.

बिहार से UP के मदरसे ले जाए जा रहे थे बच्चे

फिलहाल अयोध्या पुलिस बिहार के अररिया पुलिस से और सहारनपुर पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी ले रही है कि यह सभी नाबालिक मुस्लिम बच्चे क्यों और किस तरह से सहारनपुर ले जाए जा रहे थे. इस मामले पर अब तक पुलिस का बयान सामने नहीं आया है. बस के क्लीनर ने बताया कि उसे सिर्फ सामान लादने के लिए कहा गया था. उसने बच्चों का सामान बस के ऊपर लाद दिया और अररिया से बस सहारनपुर के रवाना हुई थी तभी अयोध्या में बस को रोक लिया गया. बच्चों को देबवंद क्यों ले जाया जा रहा था, ये अब तक साफ नहीं हो सका है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -