⏩ आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी संजय देवांगन उम्र 37 साल निवासी बलौदा थाना बलौदा के कब्जे से 96 पाव अवैध देशी प्लेन शराब कीमती 8640/रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त TVS एक्सल मोपेड को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि प्रतिभा राठौर, प्र0आर0 जितेंद्र परिहार, मुकेश यादव, आर. राज, अंचल कटकवार, हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा।