डभरा, जिला सक्ती। नशीले पदार्थों एवं अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत डभरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ग्राम घुरकोट निवासी एक आरोपी को 22 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 140/2025 दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चुराधोंठा स्थित डबरी तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचने के इरादे से रखा हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना डभरा की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की। आरोपी की पहचान सिया राम बैरागी (उम्र 48 वर्ष), निवासी ग्राम घुरकोट, थाना डभरा के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक 15 लीटर की प्लास्टिक डिब्बा, एक 5 लीटर की जरिकेन और एक 2 लीटर की स्प्राईट बोतल में कुल 22 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब (अनुमानित कीमत ₹2200) बरामद की। शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रपुर (डभरा) श्रीमति अंजली गुप्ता के मार्गदर्शन में की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमल किशोर महतो, प्रधान आरक्षक रमेश चन्द्रा, आरक्षक मिरीष साहू एवं एकेश्वर चन्द्रा का सराहनीय योगदान रहा।

