Saturday, October 25, 2025

CG Accident : ओवर ब्रिज में ड्राइवर का पैर टूटा, ट्रक में जा घुसी कार

दुर्ग : जिले के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत डबरापारा ओवर ब्रिज के ऊपर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक इनोवा कार सामने से चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। इससे कार सामने से पूरी खत्म हो गई। इस दुर्घटना में कार मालिक को जरा भी चोट नहीं आई, वहीं ड्राइवर का पैर टूट गया है।

खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि घटना बीती देर रात 2-3 बजे की है। एक राजनांदगांव पासिंग इनोवा कार CG 08 AT 2705 रायपुर से राजनांदगांव जा रही थी। कार का चालक सड़क खाली होने से काफी तेज रफ्तार में चला रहा था। रायपुर भिलाई एनएच में कार जैसे ही डबरापारा फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंची उसके आगे एक ट्रक जाता हुआ दिखा।

कार चालक ने उसी स्पीड में ट्रक के बागल से ओवरटेक किया, लेकिन इसी दौरान अचानक ट्रक चालक ने ट्रक का लेन बदल दिया और ट्रक का पिछला हिस्सा कार के आगे आ गया। आचानक ट्रक के लेन बदलने से कार चालक संभल नहीं पाया और सीधे ट्रक के पीछे जा घुसा। इससे कार के सामने इंजन का पूरा हिस्सा पिचक गया और कार के परखच्चे उड़ गए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -