Saturday, October 25, 2025

मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी राम प्रताप यादव निवासी बगबुडा थाना लवन जिला बलौदाबाजार द्वारा अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी-22 जे. 0420 को ग्राम ससहा के शराब भट्टी के पास दुकान के सामने शाम को खड़ा कर सामान खरीद रहे थे कुछ देर बाद वापस आये तो देखा तो मोटर सायकल नहीं था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दिनांक 30.04.25 को थाना पामगढ़ में अप. क्र. 181/2025 धारा 303(2) बी एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।

⏩ विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एव चोरी गये मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की एक व्यक्ति पामगढ शराब भटठी के पास मोटर सायकल बेचने के फिराक मे घुम रहा है कि सूचना पर उक्त आरोपी को चोरी हुए मोटर सायकल के साथ घेरा बंदी कर पकड़ा जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया, जो घटना दिनांक को उक्त मोटर सायकल को ससहा शराब भटठी के पास दुकान के सामने से चोरी करना स्वीकार किया जो समक्ष गवाहों के उक्त चोरी हुए मोटर सायकल को बरामद किया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सिद्ध पाये जाने से दिनांक 11.05.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, प्र.आर. रामलाल मार्कण्डे, आर. टिकेश्वर राठौर, भुनेश्वर साहू, दीपक कश्यप एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -