Friday, October 24, 2025

कलेक्टर ने खरीफ फसल के दृष्टिगत जिले में खाद-बीज भण्डारण एवं वितरण के संबंध में ली बैठक

जांजगीर-चांपा 15 मई 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने खरीफ फसल के दृष्टिगत जिले में खाद-बीज भण्डारण एवं वितरण के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कृषि विभाग, जिला विपणन, नागरिक आपूर्ति, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सहित संबंधित विभागों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिला कृषि प्रधान जिला है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में गुणवत्तायुक्त खाद-बीज के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने किसानों को नवीन गुणवत्ता युक्त खाद का वितरण किये जाने का निर्देश। कलेक्टर ने 31 मई 2025 तक शून्य प्रतिशत ब्याज पर अधिक से अधिक किसानों को लोन प्रदान कर बीज एवं उर्वरक का उठाव करने कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में किसानो से खाद-बीज के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नही होनी चाहिए।
कलेक्टर ने किसानों के लिए डीएपी खाद की कमी की आपूर्ति हेतु इसकी जगह यूरिया, सूपर फास्फेट, पोटाश की संतुलित मात्रा या एनपीके मिश्रित खाद का उपयोग करने किसानों में जन जागरूकता लाने और प्रोत्साहित करने के निर्देश कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर किसानों को जागरुक करने व प्रशिक्षण देने कहा। उन्होंने बीज और खाद वितरण से संबंधित आवश्यक जानकारी मुनादी के माध्यम से समय-समय पर किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवा समिति वितरण केंद्र को कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर अवकाश के दिन में भी खोलने के निर्देश दिए है। उन्होंने खाद-बीज उठाव, भंडारण व वितरण के प्रतिदिन की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने किसान पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचाकल कृषि श्री ललित भगत, जिला विपणन अधिकारी, जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -