Friday, October 24, 2025

जांजगीर-चांपा में शुरू हुई नई पहल “सजग नागरिक सख्त प्रहरी”, पुलिस और जनता मिलकर करेंगे अपराध पर वार

जांजगीर-चांपा। जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व में अपराधों पर नियंत्रण के लिए एक नई और प्रभावशाली पहल की शुरुआत की गई है। इस अभियान का नाम “सजग नागरिक सख्त प्रहरी (Neighbourhood Watch)” रखा गया है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को जागरूक कर उन्हें अपराध के विरुद्ध एक सक्रिय भागीदार बनाना है।

इस पहल के तहत चोरी, नकबजनी, लूट जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में DSP श्रीमती कविता ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा थाना जांजगीर क्षेत्र के शिवराम कॉलोनी में नागरिकों की बैठक ली गई और उन्हें सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

बैठक में नागरिकों को निम्नलिखित सुझाव दिए गए—
पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव जागरूक है, इसलिए घर में सोने से पहले दरवाजे बंद हैं या नहीं, बाहर की लाइट चालू है या नहीं, थाने का नंबर उपलब्ध है या नहीं – यह सब जांच लें।
यदि घर बंद कर बाहर जा रहे हैं, तो इसकी सूचना पड़ोसी और नजदीकी थाने को अवश्य दें।
पड़ोसी एक-दूसरे के घरों पर नजर रखें, विशेषकर तब जब कोई घर खाली हो।
मोहल्ले में कोई अजनबी या नया व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
फेरीवाले, बर्तन-कपड़ा बेचने वाले या अन्य घूमते व्यवसायियों की सूचना भी पुलिस को दी जाए।
अपने घरों में CCTV कैमरे लगवाएं और हो सके तो चौकीदार की भी व्यवस्था करें।
यदि कोई किरायेदार रखा गया है, तो उसकी जानकारी संबंधित थाने में अवश्य दें।
पुलिस ने नागरिकों को यह भी बताया कि किसी अपराध की स्थिति में आम नागरिक भी हस्तक्षेप कर सकता है, यदि वह संघीय अपराध है।
 नागरिकों से मोहल्ला समिति बनाने की अपील भी की गई, जिससे सभी लोग संगठित होकर एक-दूसरे की मदद कर सकें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -