कोरबा कोरबा जिले में दिव्यांगजनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक विशाल रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप मुख्यमंत्री के नाम सौंपा, जिसमें उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग करी गई।
शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि राज्य सरकार को संघ की ओर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। दिव्यांगजनों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मूलभूत सुविधाओं और अधिकारों से वंचित हैं, जिसके कारण उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी मांगों को लेकर दिव्यांगजनों ने हाथों के बल चलकर और व्हीलचेयर पर रैली निकाली। उनकी प्रमुख मांगों में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्रों के सहारे सरकारी नौकरी कर रहे लोगों की उच्च स्तरीय जांच और उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग शामिल है।
- Advertisement -
- Advertisement -

