सक्ती, छत्तीसगढ़ | अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर बाराद्वार थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई करते हुए 45 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं –
-
सतीष कुमार बरेठ, पिता भेज राम बरेठ, उम्र 31 वर्ष, निवासी कड़ारी, थाना बाराद्वार, जिला सक्ती
-
हीराराम चौहान, पिता धनसाय चौहान, उम्र 39 वर्ष, निवासी कड़ारी, थाना बाराद्वार, जिला सक्ती
घटना का पूरा विवरण –
दिनांक 29 मई 2025 को थाना बाराद्वार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कड़ारी व बाराद्वार क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल ने दो अलग-अलग टीम गठित कर दबिश दी। टीम ने दोनों आरोपियों को 45 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹4,500) व एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन पटेल, प्रआर. देवनारायण चंद्रा, आर. योगेश राठौर व आर. जितेन्द्र सिदार की सराहनीय भूमिका रही।

