Friday, October 24, 2025

मुलमुला पुलिस और साइबर टीम की बड़ी सफलता: 80 हजार की वाशिंग पाउडर ठगी के मामले में महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 6.40 लाख का मशरूका बरामद

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़। थाना मुलमुला क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर वाशिंग पाउडर की ठगी करने वाले महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों से ठगी का पूरा माल, घटना में प्रयुक्त मोबाइल, स्कूटी व पीकअप वाहन समेत कुल 6,40,000 रुपए का मशरूका बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. बिजेंद्र घृतलहरे, उम्र 38 वर्ष, निवासी धुरवाकारी, थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर

  2. चिंतन घृतलहरे, उम्र 44 वर्ष, निवासी हरदी, पोस्ट ओखर, चौकी मस्तूरी, जिला बिलासपुर

  3. सपना कुर्रे, उम्र 29 वर्ष, निवासी पताईमोड़, थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर

घटना का विवरण:

प्रार्थी गणेश प्रसाद अग्रवाल, निवासी वार्ड क्रमांक 14, भाटापारा ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 25.05.2025 को उन्होंने 110 बोरी (26 क्विंटल 40 किलोग्राम) वाशिंग पाउडर जिसकी कीमत ₹80,000 है, अपने वाहन में लोड कर चालक को मुलमुला भेजा था। वहां एक फर्जी व्यापारी ने खुद को होलसेल डीलर बताते हुए फोन पर ऑर्डर दिया और फिर चालक को झांसे में लेकर पीकअप वाहन में सारा माल उतरवा लिया।

साइबर टीम की तकनीकी जांच से खुला राज:

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण से मुख्य आरोपी बिजेंद्र घृतलहरे तक पहुंचने के बाद उसके अन्य दो साथियों की भी पहचान हुई।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने मिलकर योजना बनाई थी और व्यापारी को झांसे में लेकर वाशिंग पाउडर ठग लिया। आरोपी सामान को ग्राम कोसा स्थित घर में छिपाकर रखे थे।

पुलिस ने किया ये सामान जब्त:

  • 110 बोरी वाशिंग पाउडर

  • एक पीकअप बोलेरो वाहन (CG 10 AZ 0410)

  • एक स्कूटी

  • एक एक्टिवा

  • घटना में प्रयुक्त मोबाइल

आरोपियों पर दर्ज धाराएं:

धारा 318(4), 317(2), 61(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण:

निरीक्षक सागर पाठक (साइबर सेल प्रभारी), सउनि विवेक सिंह, प्रआर. मनोज तिग्गा, आर. सहबाज खान, आर. गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, सउनि हेमलाल महिलांगे, प्रआर. बलबीर सिंह, प्रधान आर. राजमणि द्विवेदी, आर. राजा जयप्रकाश रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -