Friday, January 30, 2026

CG – अतिक्रमण कर बनाए दुकानों और मकानों पर चला बुलडोजर, सुबह से कार्रवाई जारी

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रविवार सुबह प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. शहर के सुभाष चौक से महगवां चौक तक के मार्ग पर दर्जनों अवैध दुकानों और मकानों को हटाया जा रहा है. मौके पर प्रशासनिक अमला भारी संख्या में जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंचा हुआ है.

नगरपालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. सड़कों के दोनों ओर बने अवैध निर्माणों को हटाने का काम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया गया. प्रभावित व्यापारियों के विरोध की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से की जा रही है. फिलहाल कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. आने वाले दिनों में शहर के अन्य अतिक्रमण स्थलों पर भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -