सक्ती, 31 मई 2025 सक्ति थाना पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम डोंगिया के एक युवक को अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुल 06 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डोंगिया का निवासी मनोज कुमार घृतलहरे अपने घर के सामने मुख्य सड़क पर भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बेचने के लिए रखे हुए है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने जब दबिश दी, तो आरोपी के पास से एक 05 लीटर की पीले रंग की प्लास्टिक डिब्बी तथा एक लीटर पानी की बोतल में रखी गई कुल 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज कुमार घृतलहरे पिता घसिया राम घृतलहरे, उम्र 36 वर्ष निवासी छुईहापारा, ग्राम डोंगिया, थाना सक्ती बताया।
आरोपी के पास शराब रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर मौके पर ही शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

