Saturday, October 25, 2025

डभरा बस स्टैंड के पास 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

डभरा, 31 मई 2025 सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर डभरा पुलिस ने एक व्यक्ति को 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर डभरा सुश्री अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में थाना डभरा द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब, सट्टा, जुआ एवं नशीले पदार्थों पर निगरानी रखी जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 31 मई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डभरा बस स्टैंड के पीछे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री के इरादे से ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और एक व्यक्ति को 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्ष्मीनारायण केवट पिता प्रेमलाल केवट, उम्र 49 वर्ष, निवासी बट सावित्री चौक के पास, डभरा के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से बरामद शराब को जब्त कर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 175/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -